(1) प्रेमी- पता है? पहले मैं बहुत
आवारागर्दी किया करता था। क्या तुम
भी ऐसा ही करती थी?
प्रेमिका- अब बिना गुण मिले शादी थोड़े
ही हो सकती है।
(2) टैक्सी में प्रेमी-प्रेमिका जा रहे थे।
प्रेमिका- रुको, नहीं तो मारूँगी! ड्रायवर ने
टैक्सी रोक दी।
प्रेमी- तुम तो चलते रहो भाई। इन्होंने ये मुझसे
कहा है!
(3) रमन- यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार,
ध्यान रखने वाली, कभी न जलनेवाली और अच्छे व्यंजन
बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे?
राजू- अफवाह!
(4) सुहागरात के समय दूल्हे ने
अपनी पत्नी को बाँहों में लेते हुए कहा, ”आज से तुम
मेरी प्रेरणा, मेरी साधना और मेरी आशा हो।
”यह सुनकर दुल्हन पल-भर चौंकी और फिर बोली, ”आज
से तुम मेरे राहुल, राकेश और अमन हो।”
(5) एक युवक गाँव में स्थित अपने ससुराल गया। उसने
अपने साले को उपहार स्वरूप इत्र की शीशी दी। साले
ने इत्र को अपनी हथेली पर उडेला और चाट डाला।
उस युवक को बहुत बुरा लगा। उसने यह बात शिकायत
के तौर पर अपने ससुर जी से कही। ससुर जी ने कहा,
”बड़ा बेवकूफ है। यूँ ही क्यों चाट गया? घर में
रोटी थी। उसमें चुपड़ कर खाता।
(6) जज : आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला : मैं क्या कह सकती हूँ, मेरे यहाँ सफाई
नौकरानी करती है। इस विषय में तो वही कह
सकती है।
(7) प्रेमी प्रेमिका से- इंतजार की घड़ी बहुत
लंबी होती है।
प्रेमिका- तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।
(8) बीमा कंपनी के एक एजेंट से एक साहब ने पूछा-
यदि मैं अपनी पत्नी का बीमा कराऊँ और कल वह मर
जाए तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेंट ने बड़े इत्मीनान से उत्तर दिया- जेल
या फाँसी।
(9) अखबार पढ़ते प्रेमी को प्रेमिका ने पीछे से
जोरदार घूँसा मारा।
इस पर प्रेमी ने कहा -क्या हुआ, प्रिया?
प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज
मिला था जिस पर मेरी (लड़की का नाम) लिखा हुआ
था।
प्रेमी- अरे नहीं प्रिये, तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं
ट्रेकिंग पर गया था। मैंने घोड़े की सवारी की थी।
मेरी उसी घोड़े का नाम है।
अगले दिन प्रेमिका ने फिर जोरदार घूँसा मारा।
प्रेमी- अब क्या हुआ प्रिये?
प्रेमिका - तुम्हारे घोड़े का फोन आया था।
(10) प्रेमी प्रेमिका से- मुझे समझ में
नहीं आता कि भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के
बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका प्रेमी से- हम दोनों को मिलाने के लिए।
प्रेमी- वह कैसे?
प्रेमिका- मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित
हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित
हुई।
No comments
Post a Comment